त्याग दी सब ख्वाहिशें, कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ, श्री राम बनने के लिए..।
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय.
अपने अंदर के रावण को जो आग खुद लगायेंगे,
सही मायनों में वे ही दशहरा का पावन पर्व मनाएंगे .
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश ।
दशहरे की हार्दिक शुभकामनायेँ
खुशी आप के कदम चूमे
कभी ना हो दुखों का सामना..
धन ही धन आए आप के आँगन में,
दशहरा के शुभ अवसर पर
जो इन्सान
नींद और निंदा पर जो विजय पा लेता है..
उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता..!!!
Happy Dssehra
10+ Happy Dussehra Whatsapp Status Wishes Quotes in Hindi
जैसे राम ने जीता लंका को..वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को॥। Happy Dussehra
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.. तुम में से कोई राम है क्या?
मेरा तो बस एक कागज़ का पुतला जल रहा हैं,
असली रावण तो दिल ओ दिमाग में पल रहा हैं।।