इस वर्ष करवा चौथ 4 नवंबर को है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
करवा चौथ पर Mehndi लगाना बेहद शुभ माना जाता है। करवा चौथ से कुछ दिन पहले ही मार्केट में सुहागिनों को मेहंदी लगवाते हुए देखा जा सकता है। हर साल की तरह इस साल भी ऐसे कई ट्रेडिंग Mehndi Designs हैं, जो काफी हिट साबित हो रहे हैं। कई Mehndi पार्लर में थीम Mehndi Designs भी लगाई जा रही हैं। आप अगर डिजाइनर मेहंदी की तलाश में हैं, तो ये option आपके काम आ सकते हैं-
Karwa Chauth Mehndi design 2020 :: Simple Mehndi Designs for Karwa Chauth – Lyrics Status

मेहंदी लगाने का ज्यादा समय नहीं है, तो सिंपल बेल वाला मेहंदी डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है।


बिना समय गंवाए एक हैवी लुक वाली Mehndi लगानी है, तो क्रिस-क्रॉस Mehndi Design आपका सपना पूरा कर सकती है। इसमें पत्तियों की सिंगल बेल को क्रिस-क्रॉस अंदाज में लगाएं।
Best Karwa Chauth Mehndi design 2020 Hindi



