
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।

राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान…