दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!!
लोग कभी हज़ारो वादे किया करते है
किसी को पाने के लिए ..
तो कभी एक बहाना ही काफी होता है
किसी को छोड़ जाने के लिए..
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता..
ये तो अपनी अपनी समझ की बात है साहब,
कोई कोरा कागज़ समझ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता..!!
लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो..
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते हो…!!
बंजर नहीं हूँ मैं ,मुझमे बहुत सी नमी है..
दर्द बयां नहीं करते, बस मुझमे यही कमी है..!!
सोचो हम अपनी ही बनाई दुनिया में कितना डरते है,
नफरत खुलेयाम और प्यार के करते है..!!
बदलती दुनिया का कुछ ऐसा
असर होने लगा..
इंसान पागल और फ़ोन
स्मार्ट होने लगा..!!